उत्तराखंड

बागेश्वर जिले के सिरकोट गांव में मादा गुलदार ने गौशाला में तीन शावकों को दिया जन्म

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

गौशाला में मादा गुलदार ने 3 शावकों को दिया जन्म

बागेश्वर जिले के गरूड़ क्षेत्र के सिरकोट गाँव के एक गौशाला में मादा गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है, गांव के बंजर पड़े गौशाले मादा गुलदारो के लिए सुरक्षित प्रसव के ठिकाने बने हुए हैं वही मादा गुलदार के द्वारा तीनों शावको को सिरकोट गाँव में जन्म देने से ग्रामीणो में उन्हें देखने की उत्सुकता बढ गयी हैं मादा गुलदार के इधर उधर जाने पर ग्रामीण गुलदार के शावकों को देख रहे हैं, गुलदार के तीनो शावक स्वस्थ्य है तथा लोगों का मन मोह रहे हैं लेकिन इसी के साथ ग्रामीणों के लिए खतरा भी बढ़ रहा है क्योंकि शावकों के साथ मादा गुलदार काफी आक्रामक हो जाती है कभी भी ग्रामीणों में हमला कर सकती है वन विभाग ने संज्ञान लेना चाहिए

 


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button