शराब गोदाम में हुई चोरी के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार वड्डा क्षेत्र का है मामला । मामले में 04 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस।
पिथौरागढ़ के थाना जाजरदेवल पुलिस ने वड्डा क्षेत्र में शराब के गोदाम से हुई चोरी के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस इस मामले में चार अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके कब्जे से चोरी की 30 पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई थी। 12अगस्त की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा पिथौरागढ़ के वड्डा क्षेत्र मे शराब के गोदाम से शराब की पेटियाँ चोरी कर ली थी, मामले में शिकायतकर्ता किशन सिंह, निवासी सौनगाँव वड्डा ने थाना जाजरदेवल में चोरी की तहरीर दी थी। सूचना पर थाना जाजरदेवल में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले मे एस0पी0 पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देश में जिले की थाना जाजरदेवल पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने मामले मे विभिन्न क्षेत्रों में सघन चैकिंग व कॉम्बिंग करते हुए 15 अगस्त को घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गोगना स्टोन क्रेसर के पास से चोरी की 30 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। विवेचना के दौरान पुलिस को मामले में एक और आरोपी का नाम प्रकाश में आया था जो घटना के दिन से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसओ जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा आज फरार आरोपी नीरज लेखक उर्फ नीरु पुत्र गोविन्द सिंह, निवासी- निराड़ा, पिथौरागढ़ को चैसर गाँव के कुड़ी ताल पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से गोदाम से चोरी की गई 02 पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई।पुलिस टीम- उ0नि0 गिरीश चन्द्र, अपर उ0नि0 कुबेर सिंह,हेड का0 सुरेन्द्र मनराल, का0 सुरेन्द्र सिंह रौतेला शामिल रहे।