लोहाघाट: राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में टनकपुर ने लोहाघाट को 2/0 से मात देकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश// 16 अक्टूबर को नेपाल व पिथौरागढ़ के बीच होगा रोमांचक मुकाबला //प्रतियोगिता की विजेता टीम को मिलेगी 50 हजार की इनामी राशि
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
16 अक्टूबर को नेपाल व पिथौरागढ़ के बीच होगा रोमांचक मुकाबला
लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में जन सहयोग से चल रही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे आज मंगलवार को टनकपुर और लोहाघाट (बीबीसी) के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया जाए पहले हाफ़ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई मैच के दूसरे हाफ़ में टनकपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के 47 वे मिनट में टनकपुर टीम के खिलाड़ी पारस ने गोल मारकर अपनी टीम को बड़त दिलाई कुछ देर बाद ही टनकपुर के खिलाड़ी अमन ने शानदार गोल मारकर
अपनी टीम को 2/0 जीरो से आगे कर दिया लोहाघाट की टीम के द्वारा गोल उतारने के कई प्रयास किए गए पर नाकाम रहे इस जीत के साथ ही टनकपुर की टीम ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया वही फुटबॉल फेडरेशन अध्यक्ष बृजेश मेहरा के दिशा निर्देश में चल रही प्रतियोगिता में आज के मुकाबले का मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष बगोली, विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया व राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी, महेश बोहरा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया सभी अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने को कहा अतिथियों ने कहा
आज का युवा तेजी से नसे व मोबाइल के लती होते जा रहा है खेल के क्षेत्र में युवाओं का रुझान कम हुआ है उन्होंने कहा एक खिलाड़ी बनने के लिए अनुशासन का होना बेहद जरूरी है उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों के प्रयासों की सराहना की लोहाघाट फुटबॉल संघ अध्यक्ष बृजेश महरा व विमल मेहता ने बताया प्रतियोगिता में नेपाल के अलावा प्रदेश की टॉप सात टीमे प्रतिभाग कर रही हैं उन्होंने बताया विजेता टीम को 50 हजार तथा उपविजेता को 30 हजार की नकद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी मैच को देखने बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे प्रतियोगिता के आयोजको ने समस्त क्षेत्र वासियों से प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए तन मन धन से सहयोग करने की अपील की है प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश चंद्र पांडे ने 51हजार रुपए की धनराशि दी ऑफिशियल की जिम्मेदारी पूर्व फुटबॉलर मुकेश साह ने निभाई मैच का आंखों देखा हाल डॉक्टर महेश ढेक व गिरीश कुवर ने सुनाया प्रतियोगिता में नवीन कनौजिया , भुप्पी महरा,विजय शर्मा, नितिन ढेक ,अजय ढेक,दीपक सूतेरी ,आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है वही प्रतियोगिता में कल 16 अक्टूबर को नेपाल व पिथौरागढ़ के बीच मुकाबला होगा