उत्तराखंडसाइबर क्राइम

बाराकोट:लोन दिलाने के नाम पर बाराकोट के व्यापारी से हुई 55 हज़ार की साइबर ठगी 

रिर्पोट जगदीश जोशी/बाराकोट

Kali Kumaun Khabar

लोन दिलाने के नाम पर बाराकोट के व्यापारी से हुई 55 हज़ार की साइबर ठगी

बाराकोट निवासी ब्यापारी सलमान अहमद को साइबर ठगो ने लोन दिलाने का झांसा देकर 55 हज़ार रुपए की साइबर ठगी कर ली है सलमान अहमद ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया उनके द्वारा ऑनलाइन लोन अप्लाई किया था लोन अप्लाई करने के बाद फोन आया कि आप इस अकाउंट में इतने पैसे डालो और आपकी फाइल पास हो चुकी है सलमान ने बताया साइबर ठगो के झांसे में आकर उसने अकाउंट में अभी तक 55 हज़ार रुपए डाल दिए हैं और अभी भी पैसे डालने के लिए लगातार फोन आ रहे हैं वही साइबर ठगी का एहसास होने पर सलमान ने रविवार को अपनी प्रथम प्राथमिक रिपोर्ट थाना लोहाघाट व चौकी बाराकोट मे दर्ज करा दी है सलमान ने बताया उसे 9831157096 , 840430392 नंबर से फोन आ रहा है नंबर नकुल कुमार हैदी का है वहीं पुलिस अब मामले की खोजबीन में लग गई है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!