बाराकोट:लोन दिलाने के नाम पर बाराकोट के व्यापारी से हुई 55 हज़ार की साइबर ठगी
रिर्पोट जगदीश जोशी/बाराकोट
लोन दिलाने के नाम पर बाराकोट के व्यापारी से हुई 55 हज़ार की साइबर ठगी
बाराकोट निवासी ब्यापारी सलमान अहमद को साइबर ठगो ने लोन दिलाने का झांसा देकर 55 हज़ार रुपए की साइबर ठगी कर ली है सलमान अहमद ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया उनके द्वारा ऑनलाइन लोन अप्लाई किया था लोन अप्लाई करने के बाद फोन आया कि आप इस अकाउंट में इतने पैसे डालो और आपकी फाइल पास हो चुकी है सलमान ने बताया साइबर ठगो के झांसे में आकर उसने अकाउंट में अभी तक 55 हज़ार रुपए डाल दिए हैं और अभी भी पैसे डालने के लिए लगातार फोन आ रहे हैं वही साइबर ठगी का एहसास होने पर सलमान ने रविवार को अपनी प्रथम प्राथमिक रिपोर्ट थाना लोहाघाट व चौकी बाराकोट मे दर्ज करा दी है सलमान ने बताया उसे 9831157096 , 840430392 नंबर से फोन आ रहा है नंबर नकुल कुमार हैदी का है वहीं पुलिस अब मामले की खोजबीन में लग गई है