उत्तराखंडDijaster

त्यूणी पुल अग्निकांड में ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क करी जाम अग्निकांड में 4 मासूमों की जलकर हुई थी ,मौत सीएम धामी ने जताया दुख,नायब तहसीलदार व फायर कर्मी हुए सस्पेंड डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

रिपोर्टर:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

 

चकराता विधानसभा के त्यूणी क्षेत्र में हुई अग्निकांड की दर्दनाक घटना में चार मासूम बच्चों की मौत ने सबको झकझोर दिया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह ने संवेदना जताते हुए पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद दिये जाने की बात कही है। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है। वहीं दूसरी ओर मामले में संबंधित कर्मियों को सस्पेंड करते हुए मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं

दरअसल आपको बता दें कि बीते ब्रहस्पतिवार त्यूणी तहसील क्षेत्र अंतर्गत त्यूणी पुल के पास एक रिहाईशी मकान में अचानक हुए भीषण अग्निकांड में चार मासूम अकाल ही काल का ग्रास बन गए, जबकि हादसे में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा आग की चपेट में आ गए। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। जबकि अभी तक मौके से तीन बच्चों के शव बरामद किए जा चुके हैं, तो वहीं चौथे की तलाश जारी है।

वहीं दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए देर शाम ही जिलाधिकारी सोनिका सिंह और एस एस पी देहरादून दलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं दूसरी ओर आज सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने विभागीय कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन किया। जिसे मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह ने समर्थन दिया और उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए , लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर डीएम देहरादून सोनिका सिंह और एस एस पी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जबकि लापरवाही बरतने के आरोप में नायब तहसीलदार और फायर ब्रिगेड कर्मियों को सस्पेंड कर जांच की जा रही है, जिसमें दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से मृतकों के पीड़ित परिवारों दो दो लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button