चंपावत में निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा दिखा रही है दमखम भाजपा /कांग्रेस को दे रही हैं टक्कर मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
चंपावत में निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा दिखा रही है दमखम भाजपा /कांग्रेस को दे रही हैं टक्कर मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय
चंपावत नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा राष्ट्रीय दलों भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रही है जिस कारण चंपावत में मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है टिकट न मिलने पर भाजपा से बगावत कर नगर पालिका चुनाव में पालिकाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरी निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा ने कहा राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी चुनावों में केवल पार्टियों कि जैय जैय कार कर रहे है चंपावत की देव तुल्य जनता के आशीर्वाद से वह पालिका चुनाव में जीत दर्ज कर चंपावत में विकास कि नीव रखेगी ममता ने कहा उनके पति के द्वारा अपने कार्यकाल में नगर के विकास के लिए कार्य उनकी ताकत बने हुए हैं वहीं भाजपा, कांग्रेस के साथ-साथ अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रचार जोर शोर से चल रहा है हर कोई अपनी जीत का दावा करता नजर आ रहा है