खेलदेश

भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में मिली हार, कांस्य पदक मैच में स्पेन से होगा मुकाबला जर्मनी ने 3/2 हराया 

रिर्पोट:लक्ष्मण को

Kali Kumaun Khabar

भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में मिली हार, कांस्य पदक मैच में स्पेन से होगा मुकाबला जर्मनी ने 3/2 हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेरिस 2024 ओलंपिक हॉकी सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में 2-3 से हार मिली। भारत बनाम जर्मनी मुकाबला मंगलवार को कोलंबस के यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में खेला गया। भारत अब कांस्य पदक मैच में स्पेन से भिड़ेगा, जो 8 अगस्त को खेला जाएगा।आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की और जल्द ही 7वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने एक पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल हासिल करके भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई। वहीं, इस क्वार्टर में और कोई गोल नहीं हो सका।भारत बनाम जर्मनी मुकाबले के दूसरे क्वार्टर में जर्मनी के गोज़ालो पेइलाट ने 18वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल दागकर टीम का स्कोर 1-1 से बराबरी पर पहुंचा दिया। मुकाबला तब और रोमांचक हो गया, जब क्रिस्टोफर रुहर ने 27वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए गोलकर बढ़त हासिल कर ली, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने तीसरे क्वार्टर में इस गोल का जवाब दिया, जब 36वें मिनट में भारत के सुखजीत सिंह ने गोल करके भारत के स्कोर को 2-2 से बराबरी पर पहुंचा दिया।पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत बनाम जर्मनी हॉकी मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था, लेकिन 54वें मिनट में मार्को मिल्टकाव ने जर्मनी के लिए फील्ड गोल कर 3-2 से बढ़त बनाते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।इस तरह भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ 2-3 से हार मिली।हॉकी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज़ भारत क्वार्टरफाइनल में शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को हराने से पहले ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर रहा था।क्वार्टरफाइनल मैच में शूटआउट में जाने से पहले कप्तान हरमनप्रीत सिंह और ली मॉर्टन ने अपनी-अपनी टीमों के लिए गोल किए। पीआर श्रीजेश ने शूटआउट में दो बचाव करके अपनी टीम को ओलंपिक के लगातार दूसरे संस्करण के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की।हॉकी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद जर्मनी ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में कांस्य पदक के प्लेऑफ में भारत का सामना किया था। एक हाई स्कोरिंग वाले रोमांचक मैच में, भारतीय पुरुष हॉकी टीम 5-4 से विजयी रही थी।भारत, जो टोक्यो 2020 में 41 वर्षों में पहली बार पोडियम पर जगह बनाने में सफल रहा था, अब उसकी नज़रें स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक मैच में जीत हासिल करके ओलंपिक में अपने 12 पदकों की संख्या में इजाफा करने की होगी


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!