उत्तराखंड

देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप, रनवे पर उतरते ही घेरा विमान

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप, रनवे पर उतरते ही घेरा विमान

राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां आने वाली एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है। जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट के रनवे पर उतरते ही सुरक्षा एजेंजियों ने उसे घेर लिया। गहन तलाशी के बाद फ्लाइट में कोई बम नही मिला। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों और पैसेंजरों ने राहत की सांस ली। इसके बाद फ्लाइट को वापस रवाना कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक देहरादून एयरपोर्ट पर इंडिगो की पुणे से देहरादून आ रही एअरबस 320 (6ई403) में बम होने की सूचना दी गई। यह फ्लाइट शाम सवा पांच बजे 183 हवाई पैसेंजरों को लेकर एयरपोर्ट पहुंची। फ्लाइट के एयरपोर्ट पहुंचते ही सुरक्षा एजेंजियों ने हवाई यात्रियों को नीचे उतारकर विमान को चारों तरफ से घेर लिया। यात्रियों को उतारने के बाद सुरक्षा कारणों से विमान को टर्मिनल से कुछ दूरी पर ले जाया गया। जिसके बाद सीआईएसएफ, डॉग स्क्वायड, बीडीडीएस और दूसरी एजेंसियों ने इंडिगो की फ्लाइट और पैसेंजरों के सामान आदि की जांच की। अच्छी तरह से जांच करने के बाद विमान में बम की सूचना झूठी पाई गई। नॉन स्पेसिफिक थ्रेट होने के कारण बाद में इस फ्लाइट को शाम साढ़े छह बजे 143 हवाई पैसेंजरों के साथ हैदराबाद रवाना कर दिया गया। इस बार विमान में बम होने की सूचना पर किसी भी फ्लाइट को डायवर्ट या रद्द नहीं किया गया। सभी फ्लाइटें अपने निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पहुंची। बता दें कि देहरादून एयरपोर्ट पर बीते 15 अक्तूबर को सीआईएसएफ को एक्स पर अमृतसर से देहरादून आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। जिस कारण इस फ्लाइट को एयरपोर्ट टर्मिनल से करीब तीन किलोमीटर दूर रनवे के दूसरे छोर पर ले जाकर जांच की गई थी। इस फ्लाइट में बम की सूचना झूठी पाई गई थी, लेकिन बम होने की सूचना के कारण देहरादून आने वाली कई फ्लाइटों को दिल्ली और चंढीगढ़ के लिए डायवर्ट कर दिया गया था।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!