उत्तराखंड
लोहाघाट:गरीबों को बांटने के बजाय डंपिंग जोन में जला दी गई दवा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
गरीबों को बांटने के बजाय डंपिंग जोन में जला दी गई दवा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
लोहाघाट चंपावत एनएच मे मानेश्वर डंपिंग जोन में बड़ी संख्या में दवाएं जलाई गई है जिनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया वायरल हो रहा है दवा एक्सपायरी भी नहीं है अब यह दवाए गरीबों को न बाटकर किसने डंपिंग जोन में जला दी यह जांच का विषय है कि हजारों रुपए की दवा किसने कूड़े की तरह इस तरह जला दी है वही लोग इस घटना की जांच की मांग कर रहे हैं आखिर यह दवाएं किसने जलाई