Monday 10th of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डाक विभाग की 43 वर्ष से अधिक की सेवा के बाद महेंद्र सिंह माहरा हुए सेवानिवृत्त

लोहाघाट:यूनिटी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में चौखाम बाबा 11 व नाइफ बॉयज अगले चक्र में।

बाराकोट:सिंगदा में गुलदार का बकरियों पर हमला एक की मौत एक घायल।

टनकपुर:जनता मिलन में उठी उप जिला चिकित्सालय की शिकायतों पर जिलाधिकारी की त्वरित कार्रवाई

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में तीन साल बाद बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती जनता को बड़ी राहत।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : नेपाल में राजशाही की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन सड़कों में उतरी सेना कई इलाको में कर्फ्यू

Laxman Singh Bisht

Fri, Mar 28, 2025

नेपाल में राजशाही की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन सड़कों में उतरी सेना कई इलाको में कर्फ्यूकाठमांडू: नेपाल में राजशाही की मांग को लेकर प्रदर्शन शुक्रवार को हिंसक हो गया। काठमांडू में कई जगह आगजनी हुई। बवाल इतना बढ़ गया कि सड़कों पर सेना को उतरना पड़ा। वहीं कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कई जगह प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हुई। सुरक्षा बलों द्वारा लगाए गए अवरोधक को तोड़ने की कोशिश कर रहे राजशाही समर्थक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। बवाल इतना बढ़ा कि कई इलाकों में कर्फ्यू लगाना पड़ा।राजशाही समर्थक संगठनों की कॉल पर राजा लाओ देश बचाओ आंदोलन में 40 से ज्यादा संगठनों के हजारों कार्यकर्ता राजधानी काठमांडू पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जब पुलिस पहुंची तो हिंसक झड़प हो गई जिसके बाद आगजनी और तोड़फोड़ की गई। हालात को बिगड़ता देखकर नेपाल सरकार ने आपात बैठक बुलाई है।नेपाल में राजशाही को वापस लाने की मांग जोर पकड़ने पर हाल ही में प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली का बयान भी सामने आया था। 16 मार्च को उन्होंने राजशाही समर्थक समूहों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकतंत्र एक ‘राजमार्ग’ की तरह है, जिसमें कोई ‘रिवर्स गियर’ नहीं होता, केवल कभी-कभार तीखे मोड़ के कारण क्षणिक रूप से गति धीमी करनी पड़ती है। उन्होंने इसके साथ ही आगे बढ़ने पर जोर दिया। ज्ञानेंद्र के समर्थन में उमड़े लोग मार्च के पहले हफ्ते में पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के सैकड़ों समर्थकों ने राजधानी में उनके स्वागत में रैली निकाली थी। ज्ञानेंद्र (77) पिछले जैसे ही देश के विभिन्न भागों में धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पोखरा से काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए। इस रैली का उद्देश्य नेपाल में राजशाही की पुनः स्थापना के प्रति समर्थन प्रदर्शित करना था। इस घटना पर पीएम ओली ने कहा था-, ‘‘हमें हमेशा आगे बढ़ने की जरूरत है। पीछे मुड़ना नहीं चाहिए। रिवर्स गियर (वाहन को पीछे ले जाने में सक्षम) कभी-कभी तब लगाया जाता है जब सड़क पर तीखे मोड़ हों। राजमार्ग पर कोई ‘बैक गियर’ नहीं है और लोकतंत्र हमारा राजमार्ग है।’’ पूर्व राजा के समर्थक गत कई दिनों से काठमांडू और पोखरा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में रैलियां निकाल रहे हैं और 2008 में समाप्त की गई राजशाही को पुनः बहाल करने की मांग कर रहे हैं। राजतंत्र समर्थक फरवरी में लोकतंत्र दिवस के बाद तब सक्रिय हुए जब ज्ञानेन्द्र ने कहा था, ‘‘समय आ गया है कि हम देश की रक्षा करने और राष्ट्रीय एकता लाने की जिम्मेदारी लें।’फिलहाल नेपाल में हालत काफी संगीन बने हुए है।

जरूरी खबरें