उत्तराखंड

लोहाघाट:जरूरतमंद बच्चों की मदद को आगे आई आईटीबीपी लोहाघाट

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

जरूरतमंद बच्चों की मदद को आगे आई आईटीबीपी

लोहाघाट नगर क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद परिवारो व उनके बच्चों की मदद के लिए आइटीबीपी लोहाघाट कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत के दिशा निर्देश पर आगे आई है शनिवार को 36 वी वाहिनी आइटीबीपी लोहाघाट के द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित किया जा रहे कार्यक्रम मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के तहत शनिवार को वाहिनी के कमांडेंट धर्म पाल सिंह रावत के दिशा निर्देश पर वाहिनी द्वारा लोहाघाट नगर पालिका परिसर में कैंप लगाकर स्थानीय जरूरतमंद परिवारों एवं उनके बच्चों को कपड़े, पाठ्य सामग्री एवं अन्य वस्तुएं वितरित की गई वही आईटीबीपी के द्वारा मदद किए जाने पर बच्चों व उनके परिजनों के द्वारा आइटीबीपी को धन्यवाद दिया गया वही कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत ने कहा आइटीबीपी आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम चलाते रहेगी वहीं निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा आईटीबीपी के प्रयासों की सराहना की गई तथा कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत को धन्यवाद दिया गया इस अवसर पर

आइटीबीपी 36 वी वाहिनी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हर्षवर्धन ,निरीक्षक गोपाल वर्मा ,उप निरीक्षक सुरेश चंद्र ,संदीप कुमार एवं अन्य आईटीबीपी पदाधिकारियो के साथ नगर पालिका लोहाघाट के निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,सभासद भुवन बहादुर, आदर्श प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट के प्रधानाचार्य महेश चंद्र उप्रेती ,जीवन गहतोड़ी ,संजय फर्त्याल ,विनोद गोरखा ,संदीप ,संजू सहित अन्य स्थानीय नागरिक ,महिला एवं बच्चे उपस्थित रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button