दिगालीचौड़ में बही जेसीबी कमलेड़ी में खतरे की जद में आया भवन सीमांत में मची भारी तबाही
शुक्रवार को चंपावत जिले में हुई भारी बारिश में लोहाघाट के सीमांत क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी शुक्रवार को दिगाली चोड़ के पास सड़क से मलवे को हटा रहा जेसीबी अचानक हुए भारी भूस्खलन की चपेट में आने से सड़क से 300 मीटर नीचे बह गया पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा ने बताया दुर्घटना जेसीबी ऑपरेटर और हेल्पर घायल हो गए ग्रामीणों ने दोनों को किसी तरह बाहर निकाल जेसीबी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है वही सीमांत के कमलेड़ी गांव में बादल फटने से हालत हो गए गांव में काफी नुकसान पहुंचा है बारिश के पानी ने कमलेड़ी के शोबन सिंह कुंवर के भवन की सुरक्षा दीवार को बहा दिया जिससे उनका भवन पूरी तरह खतरे की जद मे आ गया है
परिवार ने जान बचाने के लिए दूसरे के घर में शरण ली है वहीं बुजुर्ग शोबन सिंह कुंवर ने प्रशासन से उनके भवन को बचाने की अपील की है बारिश लगातार जारी है जिस कारण ग्रामीण दहशत में है वहीं क्षेत्र की सड़के बह जाने से राहत व बचाव टीमे जान जोखिम में डालकर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंच रही है