उत्तराखंडमोबाइल कनेक्टिविटी

चंपावत:भिंगराड़ा एवं लधियाघाटी क्षेत्र में चरमराई जीओ नेटवर्क सेवा

रिपोर्ट: दीपक शर्मा

Kali Kumaun Khabar

भिंगराड़ा एवं लधियाघाटी क्षेत्र में चरमराई जीओ नेटवर्क सेवा

लधियाघाटी क्षेत्र में विगत 2 दिनों से जीओ नेटवर्क सेवा बदहाल चल रही है संचार कम्पनी को सूचित करने के बाद भी नेटवर्क सेवा को ठीक नहीं किया गया है जहां लधियाघाटी क्षेत्र के बिरगुल, भिंगराड़ा एवं मछियाड़ में जीओ टावर लगे हैं जो पिछले 2 दिनों बदहाल स्थिति में है लोगो का कहना है सिंगनल पूरे-पूरे आ रहें हैं लेकिन इन्टरनेट नहीं चल पा रहा है जिससे क्षेत्र के सीएससी सेंटरो में भी सरकारी कागजों हेतु कार्य नहीं हो पा रहें हैं जिस कारण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर क्षेत्र के लक्ष्मण सिंह, घनश्याम, अर्जुन, भगवान सिंह, दीपक शर्मा, दिनेश,कमल आदि के साथ समस्त क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन व जीओ के अधिकारियों से जल्द से जल्द नेटवर्क सेवा को ठीक करने की मांग की है

 


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!