उत्तराखंडउपलब्धि

जोशीमठ:19 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जोशीमठ मलारी हाई वे पर नए पुल का उद्घाटन

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

19 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जोशीमठ मलारी हाई वे पर नए पुल का उद्घाटन

चमोली जिले के सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जोशीमठ-मलारी बॉर्डर हाईवे पर नया पुल तैयार,19 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोशीमठ/ ढाक पहुंच कर सीमा सड़क संगठन के जवानों से करेंगे मुलाकात और 35 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन ढाक ब्रिज का उद्घाटन कर देश को करेंगे समर्पित, बीआरओ ने की सभी तैयारियां पूरी,जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने रक्षा मंत्री के महत्वपूर्ण दौरे को देखते हुए किए सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्थाएं, एसपी चमोली सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर ग्राउंड जीरो पर मौजूद है,ढाक में पेयजल,विद्युत सहित, चिकित्सा संबंधी सभी व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों की कड़ी चौकसी है,

भारत तिब्बत बॉर्डर के समीप जोशीमठ मलारी बॉर्डर हाईवे पर जोशीमठ से करीब 13 किमी आगे ढाक गदेरे पर अभी तक वन लाईन ब्रिज से ही वाहनों की आवाजाही होती थी। मलारी नीति बॉर्डर को जोडने वाले इस महत्व पूर्ण पुल के पुराना और जर्जर स्थिति होने के कारण इस हाई वे पर नए ब्रिज की बेहद जरूरत थी,लिहाजा बीआरओ ने अपनी कार्य कुशलता का परिचय देते हुए तय समय में यहां हाइवे पर नया पुल बना कर भारत तिब्बत बॉर्डर सीमा तक बड़े और भारी सामानों से लदे वाहनों और मशीनों को लाने ले जाने सहित सीमांत नीति घाटी के ऋतु प्रवासी जनजाति गांवों तक आवाजाही सुगम कर दी है,

दरअसल उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत चीन सीमा सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी हाईवे पर बॉर्डर रोड निर्माण कार्य में अग्रणी और देश के लिए समर्पित सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने ढाक नाले में स्टील गार्डर पुल तैयार कर दिया है। अब पुल पर आवाजाही शुरू होने पर सीमांत मलारी नीति घाटी क्षेत्र के ग्रामीणों सहित भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों की सीमावर्ती चौकियों और बॉर्डर तक आवाजाही सुगम हो जाएगी। इस पुल का उद्घाटन 19 जनवरी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से किया जाना प्रस्तावित है। लिहाजा सेना व प्रशासन और बीआरओ की ओर से इसको लेकर चाक चौबंद तैयारियां की जा रही हैं। रक्षा मंत्री के दौरे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है,चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है, वहीं पुलिस प्रशासन ने भी रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर बॉर्डर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था दूरस्थ करने को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है,

वहीं सेना,आईटीबीपी के साथ सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों की इस छेत्र में आवाजाही प्रभावित न हो इस बावत बीआरओ ने ढाक नाले पर यह 93 मीटर स्पान का स्टील गार्डर पुल बना कर तैयार कर दिया है। अब इस महत्व पूर्ण ब्रिज के बनने से हमारी बॉर्डर के अग्रिम चौकीयों नीती पास,रिमखिम सहित अन्य जगह तक आवाजाही और सुगम हो जाएगी।मिली जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस नव निर्मित ब्रिज का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है। सूत्रों की माने तो करीब 17.80 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण हुआ है।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!