

मात्र आधे घंटे की बारिश रोड को बना दिया रौखड़
बाराकोट, रविवार 26 में 2024 की शाम को आई मूसलाधार बारिश ने मात्र आधे घंटे में लड़ीधूरा मंदिर मोटर मार्ग को पूरी तरह रौखड़ में परिवर्तित कर दिया। मां लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने बताया इस नुकसान का प्रमुख कारण अक्टूबर 2021 में आई भीषण आपदा में गिरे हुए मलवे से नालियों एवं कलवटों का बंद होना है। जोशी ने कहा असल में विगत 3 वर्षों से विभाग द्वारा इस मोटर मार्ग की घोर अनदेखी की गई है। आपदा मद में करोड़ों रुपए का बजट आने के बाद भी अक्टूबर 2021 में गिरी हुई दीवार अब तक निर्मित नहीं की गई है।
वर्तमान में यह क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। जोशी ने कहा मेरा विभागीय अधिकारियों से करबद्ध निवेदन है कि अभिलंब संज्ञान लेते हुए इस मोटर मार्ग की मरम्मत का कार्य किया जाए,
बंद पड़ी हुई नालियों एवं कलवटों को खोला जाए ताकि भविष्य में होने वाली बरसात से मोटर मार्ग को और अधिक नुकसान ना हो तथा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी संभावित दुर्घटनाओं से बचाए जा सके।इस मोटर मार्ग पर किए गए डामरीकरण की गुणवत्ता पर तद्समय ही सवाल उठाए गए थे, जिन्हें विभागीय अधिकारियों द्वारा 2 वर्ष तक ठेकेदार की पूर्ण जिम्मेदारी होने का हवाला देते हुए नकार दिया गया था