उत्तराखंडविजिलेंस

कर्णप्रयाग:तीस हजार की रिश्वत लेते हुए आबकारी निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

तीस हजार की रिश्वत लेते हुए आबकारी निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

विजिलेंस उत्तराखंड द्वारा लगातार दूसरे दिन भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयवीर सिंह को तीस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर की गई शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा उसकी गैरसेन (चमोली)में अंग्रेजी शराब की दुकान की सब दुकान बोइताल में है जो उसके पार्टनर द्वारा चलाई जा रही है जिसका नियमित रूप से राजस्व देने के बावजूद भी निकासी पास न होने का भय दिखाकर आबकारी निरीक्षक जयवीर सिंह द्वारा उसे 30 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी शिकायत पर विजिलेंस ने तत्काल कार्रवाई करते आज 6 अक्टूबर को कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयवीर सिंह को

शिकायतकर्ता से 30 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए उसके किराए के आवास शक्ति नगर कर्णप्रयाग जनपद चमोली से विजिलेंस टीम देहरादून द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी की गिरफ्तार के उपरांत विजिलेंस देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है वहीं निदेशक सतर्कता डॉ बी मुरुगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है एसएससी गुंज्याल ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए का यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा किसी भी कार्य के लिए रिश्वत की मांग करते हैं या उनके द्वारा आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की गई है तो इस संबंध में बिना डरे शिकायत सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 में दर्ज कर सकते हैं जिस पर विजिलेंस तत्काल कार्यवाही करेगी


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!