उत्तराखंड

लोहाघाट:जेल की ऊंची ऊंची दीवारों को फांद केदी फरार पुलिस जुटी तलाश में मचा हड़कंप दुष्कर्म के आरोप में था बंद, जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट न्यायिक बंदी ग्रह से केदी फरार पुलिस जुटी तलाश में मचा हड़कंप दुष्कर्म के आरोप में था बंद

27 अगस्त 2024 को चल्थी क्षेत्र से अभियुक्त शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी, निवासी ग्राम धर्मपुर महेंद्र नगर (नेपाल)उम्र 32 वर्ष द्वारा एक महिला के साथ बलात्कार करने के सम्बन्ध में न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को  न्यायिक हिरासत में न्यायीक बन्दीगृह लोहाघाट भेजा गया था, जो आज गुरुवार 12 सितंबर 2024 की सुबह बारिश का फायदा उठाकर बन्दीगृह की ऊंची ऊंची दीवारों को फादकर भाग गया है बंदी के भागने का पता चलते ही बंदीगृह में हड़कंप मच गया बंदी ग्रह प्रभारी के द्वारा अधिकारियों को बंदी के भागने की सूचना दी गई बंदी के भागने की जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रसासन मे हड़कंप मच गया वही जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे है आखिर पुलिस गार्डों की निगरानी व जेल की ऊंची ऊंची दीवारों से बंदी आखिर कैसे भाग गया पुलिस के मुताबिक़ अभियुक्त द्वारा आज हरे रंग की टी शर्ट और काले रंग का निकर पहना है। पुलिस ने जनता से अपील की  है कि यदि उक्त अभियुक्त किसी भी व्यक्ति को दिखायी देता है या उक्त के सम्बन्ध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो उसकी सूचना थानाध्यक्ष लोहाघाट के मो0 न0-9411112915 पुलिस कन्ट्रोल रूम -112, 9411112984, 05965230607 पर दे। वही कैदी के भागने से पुलिस विभाग  में हरकंप मचा हुआ है पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट पहुंचकर घटना की हर एंगल से जांच कर रहे हैं तथा ड्यूटी मे तैनात पुलिस कर्मियों, जेल प्रभारी व अन्य बंदियों से गहन पूछताछ की जा रही है वही बंदी के भागने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर बंदी कैसे इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भागा यह जांच के बाद पता चलेगा फिलहाल इस घटना मे कही न कही सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही हुई है वह इस घटना से लोहाघाट में सनसनी फैल गई है पुलिस फरार बंदी की तलाश मे जुट गई है लोग घटना पर तरह तरह की बात कर रहे हैं मामला चर्चा में बना हुआ है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!