उत्तराखंडपुलिस

खटीमा:सोशल मीडिया रील बनाना यूवाओ को पड़ा भारी युवकों ने महिला से की अभद्रता, वीडियो हुआ वायरल पुलिस जुटी कार्यवाही मे

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

खटीमा विधानसभा क्षेत्र में झनकईया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लोहियाहेड रोड पर कुछ स्थानीय युवाओं द्वारा सोशल मीडिया रील बनाने के लिए राह चलती महिला के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का वीडियो इन दिनों क्षेत्र में सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए झनकईया थाना पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर घटना के लिए जिम्मेदार अभियुक्तों की पहचान कर ली है और उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। जनपद उधम सिंह नगर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी मिलने पर हमारे द्वारा पीड़ित पक्ष एवं तीनों अभियुक्त गौरव बिष्ट, सागर धामी, अमन एरी को चिन्हित कर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और संबंधित धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button