सीमांत न्याय पंचायत ढोरजा में खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
लोहाघाट ब्लॉक की सीमांत न्याय पंचायत ढोरजा की खेल महाकुंभ की प्रतियोगिता पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज दिगालीचौड़ के खेल मैदान में शनिवार को आयोजित की गई।प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान विंडा तिवारी मोनू बिष्ट द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी डॉ.सुधाकर जोशी की अध्यक्षता एवं शिक्षक बृजेश ढेक के संचालन में आयोजित प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं में
अंडर 14 एवं अंडर 17 वर्ग की बालिकाओं की दौड़ ,लम्बी कूद ,ऊंची कूद,कबड्डी,खो खो,चक्का क्षेपण एवं गोला क्षेपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खेल प्रभारी जीवन राय एवं नरेश फर्त्याल,नीरज नाथ,शरद जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।अभिलेख में भुवन अधिकारी,सुशील जोशी,अनीता कुंवर,राहुल पाटनी,अंजली जोशी जलपान व्यवस्था में नवीन भट्ट,जगदीश चंद्र ने सहयोग किया।स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य द्वारा मेडल पहनाकर पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता जेबलिन थ्रो में कांस्य पदक विजेता छात्र निर्मल सिंह को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में दीपा बोहरा,ज्योति राणा,ललिता वर्मा,प्रीति सक्सेना,गायत्री जोशी,नेहा मेहरा,अंजली जोशी, स्मृति नेगी आदि उपस्थित रहे।विजेता खिलाड़ियों को प्रथम स्थान 300 रुपए द्वितीय स्थान 200रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को उत्तराखंड सरकार द्वारा उनके खाते के माध्यम से दी जाएगी।
प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस 10 नवंबर को अंडर 14 एवं अंडर 17 बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।