उत्तराखंडवाइल्ड एनिमल
चंपावत:अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से चलथी में तेंदुए की मौत
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एनएच में तेंदुए की मौत
टनकपुर चंपावत एनएच में बुधवार दोपहर चल्थी के पास सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से तेंदुए की मौत हो गई है सूचना पर वन विभाग की टीम चल्थी पहुची। रेंजर बृजमोहन टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्रीफ कैंप के पास चल्थी में तेंदुए की अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मौत होने की सूचना मिली । सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि मृत तेंदूवे का पोस्टमार्टम चंपावत में पशु चिकित्सकों के द्वारा किया जाएगा। तथा टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है वही एनएच में मर्त पड़े तेंदुए को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई