एसपी चम्पावत के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी रोके जाने के तहत कार्यवाही करते हुए, बाराकोट चौकी पुलिस(थाना लोहाघाट)ने चौकी प्रभारी एसआई हरीश प्रसाद के नेतृत्व मे बाराकोट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अभियुक्त धनेश्वर राम पुत्र भनी राम निवासी ग्राम बैडाओड (कनियाना) उम्र 58 वर्ष के कब्जे से 96 क्वार्टर भरी हुयी सीलबंद देशी मशालेदार शराब पिकनिक मार्का बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के खिलाफ धारा 60(1) b संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है l पुलिस टीम में एसआई हरीश प्रसाद प्रभारी चौकी बाराकोट ,हे0कानि0 प्रकाश सिंह ,हेडकानि0 सुरेंद्र कुमार शामिल रहे