संतोला डेंजर जोन में उड़ती धूल से ग्रामीणों का जीना हुआ मुश्किल एसडीएम से लगाई गुहार दुर्घटनाओं का बड़ा खतरा एनएच के अधिकारी बेखबर
लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में बाराकोट के संतोला डेंजर जोन में वाहनों के चलने से उड़ने वाली धुल ने आसपास रहने वाले ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है सड़क में पड़े मलवे से कभी भी संतोला में बड़ी वाहन दुर्घटना हो सकती है पर एनएच के अधिकारियों के द्वारा मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है गुरुवार को युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेश तिवारी व ग्रामीणों ने बताया संतोला डेंजर जोन में दुर्घटनाओं का बड़ा खतरा बना हुआ है
सड़क में वाहनों के चलने से उड़ने वाली धूल के गुबार से क्षेत्र के ग्रामीणों को सांस लेने में हो रही दिक्कतों के अलावा धूल उड़कर उनके घरों के भीतर छतो व उनके पेड़ पौधों में बैठ चुकी है योगेश तिवारी ने कहा कई बार एनएच के अधिकारियों से डेंजर जोन में पानी का छिड़काव करने व मलवे को हटाने को कहा गया पर कोई संज्ञान अधिकारियो के द्वारा नहीं लिया गया बीच में मीडिया में खबर चलने के बाद कुछ दिन पानी का छिड़काव किया गया पर अब स्थिति और भी ज्यादा बदत्तर हो चुकी है उन्होंने कहा लगता है अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं
योगेश तिवारी व ग्रामीणों ने अब एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट से इस स्थान से जल्द मलवा हटाने व रोज पानी का छिड़काव कर धूल से निजात दिलाने की गुहार लगाई है तथा मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है योगेश तिवारी ने कहा उड़ने वाली धूल व सड़क सकरी होने से यहां बड़ी वाहन दुर्घटना का खतरा बना हुआ है उड़ने वाली धूल से वाहन चालकों को मार्ग नजर नहीं आता है तथा स्कूली छात्र-छात्राओं व पैदल यात्रियों का चलना दुभर हो रहा है वही एनएच के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया संतोला डेंजर जोन में रोज पानी का छिड़काव किया जाएगा तथा जल्द मलवे को हटा दिया जाएगा
मालूम हो संतोला डेंजर जोन में अभी तक सुरक्षा के लिए पहाड़ी ट्रीटमेंट का कोई भी कार्य नहीं किया गया जिस कारण सड़क सकरी होने से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है अगर जल्द सतोला डेंजर जोन की पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य नहीं किया गया तो संतोला स्वाला से बड़ी मुसीबत बनकर प्रशासन के सामने आएगा देखना है मामले का प्रशासन कितना संज्ञान लेता है आक्रोश जताने में हरीश तिवारी, दीपेंद्र अधिकारी, सुरेश तिवारी,दया किसन तिवारी मौजूद रहे