उत्तराखंडदुर्घटना

लोहाघाट:बिना चालक के दौड़ी पिकअप ने थाने में खड़ी चीता मोबाइल को रोदा बाल बाल बचे पुलिस कर्मी

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

बिना चालक के दौड़ी पिकअप ने थाने में खड़ी चीता मोबाइल को रोदा बाल बाल बचा हादसा

गुरुवार को लोहाघाट थाने में बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया लोहाघाट थाने के पास विभाग की निर्माणधीन भवन में निर्माण सामग्री लेकर पिकअप वाहन आया था जिसे चालक हयाद सिंह निवासी ढकना( चंपावत) के द्वारा लापरवाही से ढलान में खड़ा कर दिया गया अचानक पिकअप ढलान में बिना चालक के तेज गति से लोहाघाट थाने की और लुढ़कने लगा पिकअप थाने के पास लगे मोरपंखी के पेड़ को धराशाई करते हुए थाने में खड़ी चीता मोबाइल को रोद कर थाने की दीवार से जोरदार तरीके से टकरा गई पिकअप के टकराने से हुई जोरदार आवाज से थाने के भीतर कार्य कर रहे पुलिसकर्मी दहशत में आगे और काम काज छोड़ बाहर निकल आए तथा भवन निर्माण में लगे मजदूरों व राहगीरों ने इधर उधर भाग कर जान बचाई 
गनीमत रही घटना के समय सड़क में स्कूली बच्चे व  तथा थाने के बाहर पुलिसकर्मी व फरियादी नहीं बैठे थे अन्यथा हादसा जानलेवा हो सकता था वही पिकअप की चपेट में आने से भवन में कार्य कर रहे मजदूर बाल बाल बच गए थाना प्रभारी चेतन रावत ने बताया चालक को मेडिकल के लिए लोहाघाट अस्पताल भेजा गया जहां चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है
तथा चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं पाया गया चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है कुल मिलाकर चालक की लापरवाही से लोहाघाट थाने में एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया अगर पिकअप मोरपंखी के पेड़ व चीता मोबाइल से नहीं टकराता तो थाने की दीवार तोड़कर थाने के कार्यालय में जा घुसता वही चीता मोबाइल क्षतिग्रस्त होने से पुलिस की गश्त व अन्य कार्यों में असर पड़ सकता है

Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!