उत्तराखंड

लोहाघाट:अंधर ने मचाई तबाही दो भवनो में गिरे पेड़ बाइक हुई क्षतिग्रस्त बाल बाल बचे लोग भाग कर बचाई जान

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

अंधर ने मचाई तबाही दो भवनो में गिरे पेड़ बाइक हुई क्षतिग्रस्त बाल बाल बचे लोग

लोहाघाट में बुधवार शाम को आए अंधर ने भारी तबाही मचाई लोहाघाट की मीट मंडी में अंधर से एक विशालकाय देवदार का पेड़ मीट मंडी की दुकानों तथा वाल्मीकि संघ के सरपंच हरचरण सिंह के मकान में जा गिरा पेड़ गिरने से मंडी की दुकानों तथा उनके मकान को काफी नुकसान पहुंचा है तथा उनके बेटे की डिस्कवर बाइक पेड़ की चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई पेड़ गिरने से मीट मंडी के दुकानदारों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई


तथा वहीं पर लोहारगिरी करने वाले व्यक्ति का परिवार व अन्य लोग भी पेड़ की चपेट में आने से बाल बाल बच गया इसके अलावा खेतीखान रोड में जे के इलेक्ट्रॉनिक्स के पास इरफान कुरैशी उर्फ भूरा के मकान में भी विशालकाय देवदार का पेड़ गिर गया जिस कारण उनके मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है पेड़ गिरने से उनका परिवार बाल बाल बच गया तथा एसएसबी के पास भी विशालकाय पेड़ गिर गया जिसमें आसपास के लोग बाल बाल बच गए
वहीं  सूचना मिलने पर एसडीएम रिंकू बिष्ट के निर्देश पर प्रशासन की टीम मौका मुवायना कर नुकसान का आकलन कर रही है वहीं फायर ब्रिगेड टीम पेड़ों के निस्तारण में जुटी है वहीं लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से खतरे का सबक बने पेड़ों के निस्तारण की मांग की है कुल मिलाकर एक बड़ी जनहानि होने से बाल बाल बच गई

Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button