चलते वाहन का दरवाजा खुलने से हुआ हादसा दो महिलाएं घायल

बुधवार शाम को डेसली से कोट बसान की ओर जा रही मैक्स का लोहाघाट डिग्री कॉलेज के पास अचानक दरवाजा खुल गया दरवाजा खुलने से वाहन में बैठी शांति देवी पत्नी त्रिलोक सिंह तथा सुनीता देवी पत्नी राम सिंह निवासी कोट बसान वाहन से बाहर गिर गए और घायल हो गए दोनों महिलाओं को चलते वाहन से बाहर गिरते देख मौके पर मौजूद बलवंत गिरी तथा डिग्री कॉलेज फील्ड में खेल रहे युवाओं के द्वारा दोनों घायल महिला को उठाकर वाहन के जरिए लोहाघाट अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टर अजीम के द्वारा दोनों घायल महिलाओं का इलाज किया डॉक्टर अजीम ने बताया दोनों महिलाओं की हालत खतरे से बाहर है
