

शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर 7 जून को लोहाघाट में निकलेगा विशाल जुलूस सरयू लिफ्ट योजना निर्माण की उठी मांग लोहाघाट संघर्ष समिति का हुआ गठन
लोहाघाट नगर में लोहावती नदी से हो रही दूषित पेयजल आपूर्ति पर नगर के लोगों में जल संस्थान व प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है बुधवार को रामलीला मैदान में नगर के सभी दलों के जनप्रतिनिधियों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं वह बुद्धिजीवी वर्ग ने एक बैठक आयोजित की बैठक में सभी लोगों ने नगर में हो रही दूषित पेयजल की आपूर्ति तथा पेयजल की किल्लत पर भारी चिंता जताते हुए समस्या के समाधान के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए
लोगों ने कहा जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार, प्रशासन व जलसंस्थान की जिम्मेदारी बनती है लेकिन नगर की जनता दूषित पेयजल पीने को मजबूर है जिस कारण नगर में पीलिया व टाइडफाइड जैसी बीमारी फैल गई है पीलिया से एक होनहार छात्रा की मौत तक हो गई है वहीं बैठक में नगर की स्थाई पेयजल समस्या के समाधान के लिए एक सुर में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग उठी लोगों ने कहा मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद अभी तक योजना निर्माण में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है वहीं बैठक में निर्णय लेते हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा 7 जून को शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर नगर की जनता व जनप्रतिनिधि एक विशाल जुलूस एसडीएम कार्यालय तक निकालेंगे तथा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग को लेकर जल्द एक सिस्टम मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा
तथा नगर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने तथा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा इसके लिए लोहाघाट संघर्ष समिति का गठन किया गया है वही जल निगम के अभियंता ललित भट्ट ने बताया सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की डीपीआर के लिए शासन से 1 करोड़ 39 लाख रुपए की मांग की गई थी लेकिन अभी तक P1 का पैसा शासन से नहीं आया है जिस कारण डीपीआर निर्माण में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है मालूम हो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अपने लोहाघाट व चंपावत दौरे के दौरान सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की घोषणा की थी कुल मिलाकर लोहाघाट नगर की जनता को लोहावती नदी का दूषित पेयजल पीना मजबूरी बन चुका है और पेयजल लोहाघाट नगर की सबसे बड़ी समस्या बन चुका है बैठक में एडवोकेट नवीन मुरारी ,गोविंद वर्मा, राजू गढ़कोटी ,सतीश पांडे ,भैरव दत्त राय ,सतीश मुरारी ,जीवन गहतोड़ी ,गोविंद बोहरा भूपाल सिंह मेहता ,बृजेश मेहरा ,विक्की ओली ,अमित जुकरिया , भुवन बहादुर, राज किशोर शाह ,दीपक शाह, मीना ढेक ,रमेश मेहता ,दिनेश शाह ,पंकज ढेक,विपिन वर्मा ,मनीष जुकरिया ,नजर अहमद , चंद्रशेखर जोशी, आशीष राय, मनोज गर्ग आदि मौजूद रहे