उत्तराखंड

लोहाघाट:पशु प्रेमियों ने आवारा बछड़े की बचाई जान 3 दिन तक करी देखभाल 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

पशु प्रेमियों ने आवारा बछड़े की बचाई जान 3 दिन तक करी देखभाल

लोहाघाट के डिग्री कॉलेज तिराहे के पास लगभग तीन दिन पहले गाय का आवारा बछड़ा नाली में गिर गया था गिरने से बछड़े की टांग टूट गई हुई बछड़े को दर्द से कराहता देख तिराहे के पास रहने वाले पशु प्रेमियों के द्वारा बछड़े को नाली से बाहर निकाल कर उसकी देखभाल व मरहम पट्टी की गई जब बछड़े की तकलीफ कम नहीं हुई तो गुरुवार को पशु प्रेमियों के द्वारा अपने वाहन से बछड़े को लोहाघाट पशु चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर जनक चंद के द्वारा गौ वंश का उपचार कर बछड़े के पैर में प्लास्टर बांधा गया वही लोहाघाट के निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा बछड़े को गौसदन पहुंचाने का अनुरोध

नगर पालिका लोहाघाट के अधिशासी अधिकारी पूरन सिंह बोहरा से किया गया इसके बाद पालिका के द्वारा बछड़े को मड़पसोली गोसदन भेजा गया वहीं लोगों के द्वारा आवारा गोवंश की देखभाल कर उसकी जान बचाने के लिए पशु प्रेमियों की सराहना की गई साथ ही लोगों से गोवंशों को आवारा न छोड़ने की अपील की गई


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!