उत्तराखंडसड़क

लोहाघाट:जानलेवा बनी खेतीखान बुन्गा बिरोड़ा सड़क मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद नहीं भरे गए जानलेवा गड्ढे पीएमजीएसवाई की बड़ी लापरवाही

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

जानलेवा बनी खेतीखान बुन्गा बिरोड़ा सड़क मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद नहीं भरे गए जानलेवा गड्ढे पीएमजीएसवाई की बड़ी लापरवाही

चंपावत जिले की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी खेतीखान बुगा बिरोड़ा सड़क बदहाली के दौर से गुजर रही है सड़क में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बने हुए तथा सड़क में पड़ा हुआ डामर जगह उखड़ चुका है सड़क में बिखरी गिट्टी दुपहिया वाहनों के लिए हादसे का सबब बन चुकी है कई दुपहिया वाहन चालक सड़क में गिरकर चोटिल हो चुके हैं क्षेत्र के युवा विनोद महरा व ग्रामीणों ने बताया कई बार पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क की बदहाली की जानकारी दी जा चुकी है

पर अधिकारियों के द्वारा कोई संज्ञान अभी तक नहीं लिया गया ग्रामीणों ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा संबंधित विभागों को सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश दिए गए थे पर मुख्यमंत्री के निर्देशों का भी कोई असर विभागीय अधिकारियों पर नहीं हुआ है ग्रामीणों ने कहा सड़क में बने हुए गढ़ों व मलवे के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है ग्रामीणों ने प्रशासन व पीएमजीएसवाई से सड़क में पड़े गड्ढों को भरने, सड़क की मरम्मत करने व मलबे को हटाने की मांग की है

कुल मिलाकर चंपावत जिले के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के हाल बद से बदतर हो चुके हैं जिन पर रोज जान हथेली पर रखकर ग्रामीण यात्रा करने को मजबूर है ना ही सड़कों में दुर्घटना को रोकने के कोई उपाय किए गए हैं


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!