लोहाघाट बनी अंडर 17 खेल महाकुंभ फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन चंपावत को हराकर ट्रॉफी में किया कब्जा डीएम चंपावत ने किया सम्मानित
शनिवार को चंपावत के गोरल चौड़ मैदान में युवा कल्याण विभाग के नेतृत्व में चल रहे खेल महाकुंभ में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला खेले गए अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में लोहाघाट (A)ने चंपावत को रोमांचक मुकाबले में हराकर ट्रॉफी में कब्जा किया तो वही अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में चंपावत ने लोहाघाट को हराकर चैंपियन का तमगा हासिल किया
वहीं अंडर 17 में लोहाघाट (बी) टीम तीसरे स्थान में रही प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डीएम चंपावत नवनीत पांडे व विशिष्ट अतिथि मैराथन धावक बहादुर सिंह धोनी ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी लोहाघाट की टीम ने कोच नितेश ढेक नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया