लोहाघाट:डेंजर जोन बना लोहाघाट का शिवालय पुल हो चुकी है तीन दुर्घटनाएं नहीं किए गए सुरक्षा के इंतजाम
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
डेंजर जोन बना लोहाघाट का शिवालय पुल हो चुकी है तीन दुर्घटनाएं नहीं किए गए सुरक्षा के इंतजाम
चंपावत पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में लोहाघाट का शिवालय पुल का मोड़ डेंजर जोन बन चुका है इस पुल पर अभी तक तीन दुर्घटनाएं हो चुके हैं जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो चुके हैं पर उसके बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के द्वारा ना तो यहां पर क्श बैरियर लगाए गए हैं ना ही कोई संकेतक बोर्ड लगाया गया है कल सोमवार शाम को भी भर्ती रैली से लौट रहे मध्य प्रदेश के युवाओं का वाहन इस स्थान पर लोहावती नदी में जा गिरा जिसमें नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए गनीमत रही
किसी की जान नहीं गई वही नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद बर्मा,निवर्तमान सभासद दीपक शाह ,राज किशोर शाह, पूर्व व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी ,महासचिव विवेक ओली, अजय ढेक आदि लोगों ने कहा इस स्थान में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है बाहर से आने वाले वाहन चालको को रात में इस डेंजर जोन में मोड़ का सही अंदाजा नहीं हो पता है जिस कारण दोनों पुलो के बीच के रिक्त स्थान से वाहन नदी में जा गिरते हैं लोगों ने प्रशासन से इस स्थान में पुलों के दोनों और रेडियम युक्त क्रस बैरियर व मोड़ के संकेतक लगाने की मांग की है
वहीं एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट व तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ने बताया इस स्थान में क्रश बैरियर और संकेतक लगाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी को निर्देश दिए जा रहे हैं जल्द इस स्थान में सुरक्षा के इंतजाम कर लिए जाएंगे ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके