लोहाघाट:भाजपा नेता आनंद अधिकारी ने गुलदार के हमले से घायल बालक से मुलाकात कर जाना हाल-चाल परिजनों को बधाया ढाढस स्वस्थ होकर घर लौटा आरब
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
भाजपा नेता आनंद अधिकारी ने गुलदार के हमले से घायल बालक से मुलाकात कर जाना हाल-चाल परिजनों को बधाया ढाढस स्वस्थ होकर घर लौटा आरब
बीते दिनों लोहाघाट के राईकोट गांव में गुलदार के हमले से 3 वर्षीय बालक आरव गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए परिजन सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले गए थे बालक के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद आरब सकुशल वापस अपने घर पहुंचा सोमवार को लोहाघाट के युवा भाजपा नेता व बीआईटीएम निदेशक आनंद अधिकारी राईकोट गांव पहुंचे
तथा आरब व परिजनों से मुलाकात कर आरब का हाल-चाल जाना परिजनों ने बताया बच्चा अब स्वस्थ है आनंद अधिकारी ने परिजनों को ढाढस बताते हुए कहा मां झूमा की कृपा से बालक की जान बच गई जिसके लिए वे भगवान को धन्यवाद देते हैं वहीं उन्होंने परिवार को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद करते हुए आगे भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिया इस दौरान अधिकारी ने आरब से बात की
उन्होंने कहा आरब काफी बहादुर बच्चा है भगवान इसे दीर्घायु रखें वहीं अब आरब अपने घर आकर काफी खुश है तथा अपने साथियों के साथ खेल रहा है आरब के पिता ईश्वर सिंह ने उनका हाल-चाल जानने के लिए आनंद अधिकारी को धन्यवाद दिया इस दौरान दिनेश बिष्ट (दान) ,शिक्षक कुवर प्रथोली ,मोहन सिंह कुवर, ग्राम प्रधान प्रदीप कुवर, उमेद सिंह मेहता, मनोज सिंह कुंवर,अशोक कुंवर,मनीष कुंवर आदि मौजूद रहे ।