

भाजपा नेता आनंद अधिकारी देंगे जीआईसी पनिया के कक्षा 9 से 12 के जरूरतमंद छात्रों की 4 वर्ष की फीस प्रधानाचार्य को भेंट किया चेक कहा शिक्षा दान महादान
लोहाघाट बीआईटीएम के निदेशक व भाजपा नेता आनंद अधिकारी जीआईसी पनिया के जरूरतमंद छात्रों की मदद को आगे आए हैं आनंद अधिकारी ने जीआईसी पनिया के कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी जरूरतमंद छात्रों की चार वर्षो की फीस देने का निर्णय लेते हुए चेक विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत प्रसाद विश्वकर्मा को भेंट किया किया अधिकारी ने कहा आगे भी जरूरतमंद छात्रों की मदद की जाएगी उन्होंने कहा शिक्षा दान सबसे बड़ा दान होता है वही विद्यालय परिवार व छात्रों के परिजनों के द्वारा अधिकारी को धन्यवाद दिया गया इस मौके पर दिनेश बिष्ट दान मौजूद रहे