चंपावत जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अब नुकसान की खबरें आने लगी है रविवार को बारकोट ब्लॉक के जीआईसी चोमैल की चाहरदीवारी व दीवार ध्वस्त हो गई क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता योगेश बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते विद्यालय के फील्ड किनारे बनाई गई दीवार व चाहरदिवारी का काफी बड़ा हिस्सा ढह गया है तथा बारिश लगातार जारी है
जिस कारण शेष बची हुई दीवार वह चाहरदिवारी को भी खतरा पैदा हो गया है वही योगेश बिष्ट व ग्रामीणों ने बारिश समाप्त होने के बाद शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द विद्यालय की दीवार व चाहरदिवारी निर्माण की मांग करी है