अराजक तत्व ने खड़े वाहनों को किया आग के हवाले बारिश आने से जलने से बाल बाल बचे वाहन
लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत पुल्ला बाजार में गुरुवार देर रात अज्ञात अराजक तत्व के द्वारा वाहनों मे आग लगाने की कोसिस की गई तथा एक पोली हाउस में आग लगा दी गनीमत रही बारिश आने से वाहन जलने से बच गए वहीं पुल्ला निवासी पूर्व सैनिक मोहन सिंह भंडारी के द्वारा घटना की तहरीर पंचेश्वर कोतवाली में दी गई है शनिवार को क्षेत्र के मदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया अज्ञात अराजक तत्व ने उनकी वेगनआर कार व बाइक, कृष्णनाथ गोस्वामी की पल्सर बाइक, बची सिंह भंडारी की बाइक मैं आग लगाने की कोशिश की गई तथा लक्ष्मण सिंह भंडारी के पॉलीहाउस तथा और कार के पाल को आग के हवाले कर दिया इसके अलावा मदन सिंह सामंत के मैक्स का शीशा तोड़ दिया मदन सिंह ने कहा गनीमत रही बारिश आने से वाहन जलने से बच गए हैं उन्होंने कहा आग लगने से वाहनों को नुकसान पहुंचा है तथा पॉलीहाउस पूरी तरह जलकर खाक हो गया वही इस घटना से पूरे पुल्ला क्षेत्र में काफी आक्रोश है लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द अराजक तत्वों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है लोगों का कहना है अगर बारिश नहीं आती तो उनके पूरे वाहन जलकर खाक हो जाते वहीं पंचेश्वर कोतवाली पुलिस घटना का पता लगाने में जुट गई है