प्राइवेट वाहनों द्वारा सवारी ढोने पर टैक्सी चालकों में आक्रोश विरोध में चोमेल की टैक्सी सेवा ठप एसएचओ को दिया ज्ञापन
लोहाघाट से सीमांत चमदेवल, पुल्ला, पंचेश्वर , चोमैल, रोसाल आदि क्षेत्र को कुछ प्राइवेट वाहनों के द्वारा सवारिया ढोने से क्षेत्र के टैक्सी संचालकों मे आक्रोश फैल गया है प्राइवेट वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग करते हुए दो दिन के लिए चोमैल की टैक्सी सेवा बंद कर दी गई है जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है शनिवार को गुमदेश टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन सिंह धोनी के नेतृत्व में सीमांत क्षेत्र के टैक्सी चालकों ने प्राइवेट टैक्सी चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए लोहाघाट थाने मे आकर एसएचओ अशोक कुमार को ज्ञापन दिया तथा कार्रवाई की मांग की