बादल फटने से पंचेश्वर क्षेत्र में भारी तबाही झूला पुल खतरे की जद में बुलेरो व बाइक बही कई भवन खतरे की जद में ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
शुक्रवार दोपहर पंचेश्वर क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची है भारी मात्रा में मलवा व पानी पंचेश्वर में घुस गया जिससे सड़क किनारे बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए लगाई गई खीमानंद सुतेरी की बुलेरो व गणेश सिंह की बाइक बह गई तथा कई भवनों को भारी खतरा पैदा हो गया है भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने बताया बादल फटने से पंचेश्वर क्षेत्र में तबाही मची है पंचेश्वर सड़क जगह जगह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है पंचेश्वर का हर जगह से संपर्क कट चुका है लोगों के खेत खलिहान पूरी तरह तबाह हो गए है
उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाने की मांग की है वहीं ग्रामीण तबाही से दहशत में है सरयू नदी झूला पुल के पास बह रही है जिससे झूला पुल को खतरा पैदा हो गया है पंचेश्वर क्षेत्र में हर जगह तबाही तबाही नजर आ रही है ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है