

सीएम हेल्पलाइन से भी नहीं हुआ समस्या का समाधान प्रशासन वन पंचायत की भूमि से नहीं हटा पाया अतिक्रमण लोगों का सीएम हेल्पलाइन से उठ रहा है विश्वास
लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत डुमडाई गांव की वन पंचायत की गोचर पनघट की भूमि पर कई ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिस कारण अन्य ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गुरुवार को सरपंच प्रेम सिंह ने बताया कई ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत की गोचर पनघट की भूमि पर काफी ज्यादा मात्रा में अतिक्रमण कर लिया गया है जिसकी शिकायत पूर्व में प्रशासन से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई सरपंच ने बताया इसके बाद उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की गई जिसके बाद सीएम कार्यालय के आदेश के बाद क्षेत्रीय पटवारी मौके पर आए और उनके द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने तथा अतिक्रमण हटाने की बात कह कर उन्हें रिपोर्ट पकड़ा दी गई
सरपंच ने कहा तब से राजस्व उप निरीक्षक के द्वारा न तो गांव में कदम रखा गया और ना ही अतिक्रमण हटाया गया और अतिक्रमणकारियो के हौसले और भी ज्यादा बुलंद हो गए सरपंच ने कहा उन्हें पूरा विश्वास था सीएम हेल्पलाइन से समस्या का समाधान होगा और भूमि अतिक्रमणकारियो के कब्जे से हटाई जाएगी लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी ऐसा नहीं हुआ उन्होंने कहा लापरवाह कर्मचारियों की वजह से लोगों का विश्वास सीएम हेल्पलाइन से हट रहा है

