उत्तराखंडखेल

लोहाघाट:अंतर महाविद्यालयी महिला हॉकी प्रतियोगिता में लोहाघाट महाविद्यालय की टीम रही उपविजेता

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

अंतर महाविद्यालयी महिला हॉकी प्रतियोगिता में लोहाघाट महाविद्यालय की टीम रही उपविजेता

अल्मोडा में  सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अन्तर्गत हुई विभिन्न महाविद्यालयो की महिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लोहाघाट पीजी कॉलेज की छात्रा टीम पिथौरागढ़ कैम्पस की टीम से 2-0 से हारकर उपविजेता रही।
वहीं लोहाघाट की टीम ने सेमी फाइनल मुक़ाबले में अल्मोडा को 3-0 से हराया था।
मालूम हो पिछले वर्ष भी लोहाघाट की टीम उपविजेता रही थी ।लोहाघाट से पिछले वर्ष चार छात्राओं का का चयन नार्थ ज़ोन में हुआ था एवं 2 छात्राएं सीनियर नेशनल खेल चुकी हैं ।वहीं इस वर्ष एक छात्र का चयन स्कूल गेम्स में राष्ट्रीय स्तर में हुआ है। उपवेजता रही टीम की खिलाड़ियों ने इस कामयाबी का श्रेय जिला खेल कार्यालय चम्पावत तथा कोच मनमोहन सिंह डांगी को दिया है जो पूर्णमनोयोग से बच्चों को हॉकी सिखाने का काम करते है।
इस टीम के 10 खिलाड़ी नियमित रूप से कोच मनमोहन सिंह डांगी के दिशानिर्देशन में अभ्यास करते है।वहीं इस उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ संगीता गुप्ता ,चंद्रा पाण्डे एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ़ ने ख़ुशी व्यक्त की है तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!