अंतर महाविद्यालयी महिला हॉकी प्रतियोगिता में लोहाघाट महाविद्यालय की टीम रही उपविजेता
अल्मोडा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अन्तर्गत हुई विभिन्न महाविद्यालयो की महिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लोहाघाट पीजी कॉलेज की छात्रा टीम पिथौरागढ़ कैम्पस की टीम से 2-0 से हारकर उपविजेता रही।
वहीं लोहाघाट की टीम ने सेमी फाइनल मुक़ाबले में अल्मोडा को 3-0 से हराया था।
मालूम हो पिछले वर्ष भी लोहाघाट की टीम उपविजेता रही थी ।लोहाघाट से पिछले वर्ष चार छात्राओं का का चयन नार्थ ज़ोन में हुआ था एवं 2 छात्राएं सीनियर नेशनल खेल चुकी हैं ।वहीं इस वर्ष एक छात्र का चयन स्कूल गेम्स में राष्ट्रीय स्तर में हुआ है। उपवेजता रही टीम की खिलाड़ियों ने इस कामयाबी का श्रेय जिला खेल कार्यालय चम्पावत तथा कोच मनमोहन सिंह डांगी को दिया है जो पूर्णमनोयोग से बच्चों को हॉकी सिखाने का काम करते है।
इस टीम के 10 खिलाड़ी नियमित रूप से कोच मनमोहन सिंह डांगी के दिशानिर्देशन में अभ्यास करते है।वहीं इस उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ संगीता गुप्ता ,चंद्रा पाण्डे एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ़ ने ख़ुशी व्यक्त की है तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।