लोहाघाट:कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ में लगाई सेंध रंजीत अधिकारी का धुआंधार प्रचार डबल इंजन को बताया फेल
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹


कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ में लगाई सेंध रंजीत अधिकारी का धुआंधार प्रचार डबल इंजन को बताया फेल
23 जनवरी को होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर लोहाघाट में भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है हर कोई अपनी जीत का दावा करता है नजर आ रहा है वहीं कांग्रेस लगातार भाजपा के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों में सेंध लगा लग रही है मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत अधिकारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र आदर्श कॉलोनी व कचहरी वार्ड में अपना चुनाव प्रचार किया रंजीत के द्वारा लगातार इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया जा रहा है ताकि भाजपा प्रत्याशी को कमजोर किया जा सके रंजीत के द्वारा मतदाताओं को नगर के विकास के लिए उनके द्वारा बनाई गई योजनाओं की जानकारी दी जा रही है रंजीत अधिकारी ने कहा जो वादे वह जनता से कर रहे हैं
उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा रंजीत अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा उनके द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में सिर्फ नगर की गलियों में टाइल लगाने का कार्य किया गया जबकि नगर की मूलभूत समस्याएं पेयजल, लोहाघाट अस्पताल व लोहावती नदी की बदहाली तथा नजूल भूमि पर कोई भी कार्य नहीं किया गया उन्होंने कहा डबल इंजन सरकार के होने के बावजूद लोहाघाट नगर विकास की दौड़ से पिछड़ता चला गया लाखों रुपए की लागत से बनी सब्जी मंडी खंडहर में तब्दील हो गई है उन्होंने कहा अब भाजपा ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद विकास करने के झूठे वादे कर जनता को भ्रमित कर रही है चुनाव के समय भाजपा को नगर की समस्याएं याद आ रही है रंजीत ने नगर की जनता से झूठे वादों में ना आकर एक बार कांग्रेस को मौका देने की अपील की रंजीत ने कहा इस बार लोहाघाट में जनता के सहयोग से परिवर्तन होगा
खैर लोहाघाट नगर की जनता किसे नगर का सरताज चुनेगी यह 25 जनवरी को पता चल जाएगा फिलहाल मतदाता चुप्पी साधे हुए हैं इस दौरान कृष्णा अधिकारी, अमर सिंह कोटियाल, चांद बोहरा, बलवंत गोरखा ,शंकर बोहरा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे