

कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने जिला योजना बैठक में एसीपी मद में धांधली का लगाया गंभीर आरोप मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
चंपावत में हुई जिला योजना की बैठक में अनुसूचित जाति के लिए चलाई गई एससीपी योजना में कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कमल कालाकोटी ने धांधली के गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग करते हुए गुरुवार को एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है कमल कालाकोटी ने बताया जिला योजना में अनुसूचित जाति वर्ग के साथ भेदभाव किया गया है अनुसूचित वर्ग के कोटे की धनराशि को मनमाने तरीके से प्राइवेट स्कूलों व अन्य विभागों को बांट दिया गया है जिस कारण अनुसूचित जाति की जनता को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा इस गंभीर मामले की जांच करवाकर अनुसूचित जातिवर्ग की धनराशि को अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवो के विकास के लिए खर्च किया जाए उन्होंने कहा अगर मामले की जांच नहीं की जाती है तो अनुसूचित जाति वर्ग के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी