

कांस्टेबल हेम महरा ने फिर दिखाई ईमानदारी मोबाइल स्वामी को वापस किया खोया हुआ मोबाइल
लोहाघाट क्षेत्र में ईमानदारी की मिसाल बन चुके लोहाघाट थाने के यातायात कर्मी कांस्टेबल हेम महरा ने एक बार फिर ईमानदारी की मिसाल पेश की है शनिवार को कांस्टेबल हेम महरा ने खोए हुए मोबाइल फोन को सुरक्षित मोबाइल स्वामी को वापस किया कांस्टेबल महरा ने बताया लगभग 5 दिन पहले उन्हें लोहाघाट की स्टेट बैंक रोड में रेडमी कंपनी का गिरा हुआ मोबाइल फोन मिला था लेकिन मोबाइल लॉक होने की वजह से मोबाइल स्वामी का पता नहीं चल पाया कांस्टेबल मेहरा ने बताया फिर उन्होंने मीडिया के माध्यम से मोबाइल स्वामी की ढूंढ खोज करवाई जिसके बाद शनिवार को मोबाइल स्वामी चंपावत के भकाना निवासी किशन सिंह ने उनसे फोन के बारे में संपर्क किया तथा फोन की पहचान बताई जिसके बाद मोबाइल स्वामी के करीबी रिश्तेदार को फ़ोन सुरक्षित सौंप दिया है वही मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामी व लोगों ने का0महरा की ईमानदारी की प्रशंसा की मालूम हो कांस्टेबल महरा अभी तक कई लोगों का खोया हुआ सामान, रूपए पैसे व जेवरो को लौटा कर पुलिस का मान बढ़ा चुके हैं