लोहाघाट:पूर्व सैनिकों की समस्या के समाधान के लिए गोरखा रेजीमेंट द्वारा निकाली जा रही साइकिल यात्रा पहुंची लोहाघाट
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
पूर्व सैनिकों की समस्या के समाधान के लिए गोरखा रेजीमेंट द्वारा निकाली जा रही साइकिल यात्रा पहुंची लोहाघाट
11 गोरखा रेजिमेंट पिथौरागढ की ओर से पूर्व सैनिकों की समस्या के समाधान के लिए कमांड लेफ्टिनेंट अभिषेक द्विवेदी के नेतृत्व में पिथौरागढ़ से लेकर रुद्रपुर तक साइकिल यात्रा की जा रही है। रविवार को गोरखा रेजीमेंट की साइकिल यात्रा लोहाघाट पहुंची जहां पूर्व सैनिक विश्रामगृह व रैन बसेरे में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया
जिसमें लोहाघाट क्षेत्र के पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे साइकिल यात्रा में आए गोरखा रेजीमेंट के अधिकारियों व जवानों ने सभी पूर्व सैनिकों से उनकी पेंशन संबंधी व अन्य समस्याओं को पूछा तथा समस्याओं पर ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया लेफ्टिनेंट अभिषेक द्विवेदी ने बताया साइकिल यात्रा का उद्देश्य जगह-जगह पूर्व सैनिकों से उनकी समस्याओं को पूछ उनका समाधान करना है उन्होंने बताया साइकिल यात्रा के दौरान पिथौरागढ से रुद्रपुर के बीच लोहाघाट, बाराकोट, टनकपुर ,बनबसा स्थानो मे रुक पूर्व सैनिकों से मिल उनकी पेंशन संबंधी व अन्य समस्याओं को पूछा जाएगा
साइकिल यात्रा का समापन उधमसिंह मे किया जाएगा इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने अपनी अपनी समस्या बताई कार्यक्रम में पूर्व सैनिक लीग संगठन जिला अध्यक्ष कैप्टन आर एस देव , कैप्टन रघुवीर, मयंक ओली सहित कई पूर्व सैनिक शामिल रहे