रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में ऑकलैंड को हराकर अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुचा डीएबी
लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में चल रही अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को डीएवी व ऑकलैंड पब्लिक स्कूल के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया खेल समाप्ति तक दोनों ही टीमे बराबरी पर रही इसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूट आउट में पहुंच गया पेनल्टी शूट आउट में डीएवी ने ओकलैंड को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया मैच के रेफरी मोहित अधिकारी तथा लाइनमेंस प्रियांशु बिष्ट व यश कराय त रहे प्रतियोगिता का आयोजन जिले के जाने-माने गोलकीपर व फुटबॉल कोच नितेश ढेक के द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने वह खेलों से जोड़ने के लिए किया जा रहा है जिसमें लोहाघाट के कई विद्यालयों की टीम प्रतिभाग कर रही है