उत्तराखंडखेल

लोहाघाट:रोमांचक मुकाबले में नेपाल को हराकर पौड़ी पहुंची फाइनल में 2/0 से दी मात //21 अक्टूबर को टनकपुर व पौड़ी के बीच होगा फाइनल मुकाबला/90 साल के बुजुर्ग से लेकर 5 वर्ष तक के बालको ने उठाया मैच का आनंद 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

रोमांचक मुकाबले में नेपाल को हराकर पौड़ी पहुंची फाइनल में 2/0 से दी मात 21 अक्टूबर को टनकपुर व पौड़ी के बीच होगा फाइनल मुकाबला

लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में चल रही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे आज रविवार को दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में केली फ्रेंड्स क्लब पौड़ी (केएफसी) और महेंद्र नगर (नेपाल) के बीच रोमांचक सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया मैच का आरंभ दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ किया गया दोनों टीमो के खिलाड़ियों के द्वारा शुरू से ही काफी तेज फुटबॉल खेली गई

पहले हाफ़ के 28 वे मिनट में पौड़ी के बसंत ने गोल मार कर अपनी टीम को बड़त दिला दी दूसरे हाफ़ में मुकाबला और रोमांचक हो गया नेपाल के खिलाड़ियों ने गोल उतारने के कई प्रयास के पैर कामयाब नहीं हो सके वही मैच के अंतिम छणों में पौड़ी टीम के बसंत ने फिर से एक गोल और मार कर टीम को 2/0 की बड़त दिला दी और मैच को 2/0 से जीत कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया नेपाल की टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई  वही जिला फुटबॉल फेडरेशन अध्यक्ष बृजेश मेहरा के दिशा निर्देश में चल रही प्रतियोगिता में

आज के मुकाबले के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र ढेक, बीडीओ अशोक अधिकारी व शिक्षक जीवन सिंह मेहता ने मुकाबले का शुभारंभ किया अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने को कहा अतिथियों ने कहा खेल के क्षेत्र में युवाओं का रुझान कम हो रहा है उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों के द्वारा युवाओं को खेलों से जोड़ने के किया जा रहे प्रयासों की सराहना की वही लोहाघाट फुटबॉल संघ अध्यक्ष बृजेश महरा व विमल मेहता ने बताया प्रतियोगिता की विजेता टीम को 50 हजार तथा उपविजेता को 30 हजार की नकद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी

उन्होंने समस्त सहयोगियों को धन्यवाद दिया वहीं बड़ी संख्या में दर्शकों ने मुकाबले का भरपूर आनंद उठाया मैच का महिलाओ के द्वारा भी भरपूर आनंद लिया जा रहा है ऑफिशियल की जिम्मेदारी पूर्व फुटबॉलर मुकेश साह ने निभाई मेडिकल टीम मे फार्मासिस्ट योगेश कनौजिया मौजूद रहे मैच का आंखों देखा हाल डॉक्टर महेश ढेक व गिरीश कुवर ने सुनाया प्रतियोगिता में उत्तराखंड फुटबॉल फेडरेशन उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता,जीवन चंद्र राय,नवीन कनौजिया , भुप्पी महरा,

विजय शर्मा, नितिन ढेक ,अजय ढेक,दीपक सूतेरी , हरीश मेहता आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है वही प्रतियोगिता में कल 21अक्टूबर को टनकपुर और पौड़ी (केएफसी) के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!