लोहाघाट डिपो को 25 बसों की जरूरत मिली पांच बसे
उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो को एक हफ्ते में पांच नई bs6 बसे सरकार के द्वारा दी गई जबकि डिपो को इस वक्त 25 बसों की सख्त आवश्यकता है इन पांच नई बसों को मिलाकर डिपो में 37 बसे हो चुकी है जिनमें से अधिकतर बसो की हालत काफी दयनीय है जिन्हें किसी तरह से जुगाड़ कर सड़कों में दौड़ाया जा रहा है वही लोहाघाट के एजीएम धीरज वर्मा ने कहा इन नई बसों को दिल्ली रूट में चलाया जाएगा क्योंकि अब दिल्ली में BS-4 बसों को प्रतिबंधित किया जा रहा है वही लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने सरकार से लोहाघाट डिपो को 25 नई बसे देने की मांग की है उन्होंने कहा डिपो में जो बसे हैं उनकी हालत काफी खराब है जिनमे हर वक्त दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द लोहाघाट डिपो को पर्याप्त बसे देने की मांग की ताकि लोहाघाट डिपो की हालत में सुधार आ सके और लोगों का
भरोसा परिवहन निगम पर बना रहे वहीं रोडवेज कर्मी भी सरकार से डिपो में जल्द से जल्द 25 से 30 बसे देने की मांग कर रहे हैं क्षेत्रवासियों ने कहा सरकार डिपो को 25 नई बसे तुरंत दे ताकि डिपो की हालत सुधारने के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यातायात मिल सके अब देखना है सरकार लोहाघाट डिपो को 5 बसे देकर अपना पल्ला झाड़ती है या और बसे देती है मालूम हो सरकार के द्वारा सिर्फ 300 नई बसों की खरीद की गई है जबकि प्रदेश में परिवहन निगम के कई डिपो हैं 300 बसों में अगर प्रत्येक डिपो को बसे दी जाती है तो प्रत्येक डिपो के हिस्से में 5 से 10 बस ही मुश्किल से आ सकती फिलहाल पांच नई बस मिलने से सिर्फ दिल्ली रोड पर ही लोहाघाट डिपो को राहत मिली है