

आपदा पीड़ितों को दी जाए और अधिक राहत राशि आपदा के मानको में सुधार करें सरकार संसाधन बढ़ाए प्रशासन :विधायक अधिकारी
क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने आपदाग्रस्त गांवो का दौरा कर पीड़ितों व प्रभावितों को सांत्वना दी। उन्होंने अपना घर गंवा चुके लोगों को दो-दो लाख रुपए के मुआवजे को बहुत कम बताते हुए कहा कि पहाड़ों में दो लाख तो मलवा हटाने में ही लग जाता है इतनी राशि में प्रभावितों का मकान कैसे बनेगा। उन्होंने सरकार से मदद की राशि बढ़ाने के साथ क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने और सड़कों की मरम्मत आदि कार्यों को भी युद्धस्तर पर संचालित करने के साथ ही अधिकारियों को क्षेत्र में बने रहने एवं विभागों को पर्याप्त बजट देने पर जोर दिया है। विधायक ने प्रभावित गांवो के हालात से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन पर अवगत कराया तथा उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी तथा राहत राशि बढ़ाने तथा आपदा के मानक में बदलाव करने की मांग की। विधायक अधिकारी ने कहा आपदाग्रस्त क्षेत्र में हालात बहुत खराब है सड़के बंद पड़ी हुई है पेयजल लाइने पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी उन्होंने प्रशासन से सड़कों को खोलने के लिए मशीनों की संख्या बढ़ाने, गांव में पेयजल उपलब्ध कराने तथा जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री देने की मांग की है वहीं विधायक के द्वारा आपदा की घड़ी में प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की उन्होंने कहा लोहाघाट के आपदा ग्रस्त क्षेत्रो में एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के नेतृत्व में प्रशासन की टीमे काफी तेजी से आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंच रही है विधायक अधिकारी ने एसडीएम रिंकु बिष्ट की कार्यप्रणाली की सराहना की विधायक अधिकारी ने कहा पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी