उत्तराखंडविधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड
लोहाघाट:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ग्रामीणों को दी विधिक जानकारी
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ग्रामीणों को दी विधिक जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भवदीप रावते के निर्देशानुसार पीएलबी रेनू गढकोटी व सावित्री राय के द्वारा लोहाघाट के ग्रामीण क्षेत्र कोली ढेक मे डोर टू डोर मजदूरों के अधिकार हेतु ग्रामीणों के विधिक कानूनी जानकारी दी तथा जिला न्यायालय चंपावत में 14 सितंबर (द्वितीय शनिवार,)को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किए जाने हेतु लोक अदालत में कई मुद्दों का निपटारा किए जाने हेतु प्रचार प्रसार किया गया तथा पम्लेटों का वितरण किया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निशुल्क सहायता हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी । पीएलवी रेनू ने बताया राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक वाद ,श्रम विवाद, मोटर दुर्घटना , बैंक वसूली, राजस्व वाद , बिजली ,पानी, दिवानी वाद , आदि बादो का निपटारा किया जाएगा