उत्तराखंडएजुकेशन

लोहाघाट:जनपदीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का हुआ भव्य शुभारंभ।मंत्रमुग्ध प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को किया भाव विभोर।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

मंत्रमुग्ध प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को किया भाव विभोर।

जीजीआइसी लोहाघाट में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो गई हैं, जिसमें प्रथम दिवस कनिष्ठ वर्ग के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्य अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित पाठक,विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविन्द वर्मा,बीईओ घनश्याम भट्ट,प्रधानाचार्या राखी सक्सेना,गिरीश चंद्र पाण्डे,

राकेश मांगलिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मोहित पाठक ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी रही है। संस्कृत अकादमी द्वारा इस भाषा के उन्नयन के लिए किए जा रहे प्रयास अत्यधिक सराहनीय एवं प्रशंसनीय हैं। जिला संयोजक हरीश चंद्र कलौनी के संचालन में हुए समारोह में आयोजन समिति की ओर से डॉ शामश्रवा आर्य,भगवान जोशी,गोपाल पंतोला,सतीश जोशी,हरिशंकर गहतोड़ी,पंचदेव पाण्डे,प्रकाश चन्द्र उपाध्याय,गणेश पुनेठा,नीता लोहनी,रेणुका बिष्ट,जगदीश जोशी ने सभी प्रतियोगियों,मार्गदर्शक शिक्षकों व अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत करने के साथ ही प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कलौनी ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को 2000,1500 तथा 1000 रुपए की नकद धनराशि के साथ ही स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

बच्चों द्वारा संस्कृत प्रतियोगिता में कार्यक्रमों का इतना भव्य प्रदर्शन किया जा रहा है कि निर्णायकों को भी निर्णय देने में पसीने छूट रहे हैं। समूह नृत्य में राईका पुलहिंडोला,राईका पाटी, राईका बापरू,वाद विवाद में किशोर नाथ,प्रियांशु जोशी,पं दी.द. इं.का.इंद्रपुरी,दीपिका, इधान्त जोशी योगेश जोशी मेमोरियल देवीधुरा,सचिन,अनिकेत मा बाराही महाविद्यालय देवीधुरा,आशुभाषण में मोहित,इधान्त,नवल भंडारी,समूह गान में विजन पब्लिक स्कूल टनकपुर,रा ०बा ०इ ०का० चंपावत,विवेकानंद इ० का०लोहाघाट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन हरीश चंद्र कलौनी तथा प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने किया।डॉ भूप सिंह धामी,सतीश जोशी,उमापति जोशी,हेम पाण्डे,नवीन चन्द्र जोशी,हरिहर भट्ट, गणेश पुनेठा,

गिरीश चंद्र पांडे,नवीन चन्द्र जोशी,ललित मोहन,कैलाश जोशी,पूजा शाह,राजू शंकर जोशी ने निर्णायक तथा पूनम उपाध्याय,घनश्याम जोशी ने अभिलेखीकरण में उल्लेखनीय योगदान दिया।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!