

जिला स्काउट गाइड कमिश्नर ने बचाई दुर्लभ बाज की जान
शुक्रवार सुबह जिला स्काउट गाइड कमिश्नर व जीआईसी लोहाघाट के प्रभारी प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे चंपावत से लोहाघाट की ओर आ रहे थे तभी बस स्टेशन लोहाघाट में एक दुर्लभ प्रजाति के बाज का पंख माझे में फंसकर कट गया और बाज घायल होकर सड़क में तड़पने लगा जिला स्काउट गाइड कमिश्नर श्याम दत्त चौबे ने घायल बाज को उठाया और अपने वाहन से पशु चिकित्सालय लोहाघाट लाए जहां डॉक्टर जेपी यादव व पशु कर्मियों ने घायल बाज का उपचार किया चौबे के
द्वारा वन क्षेत्राधिकार दीप जोशी को बाज के घायल होने की सूचना दी उपचार के बाद बन कर्मी घायल बाज को साथ लेकर गए वहीं लोगों के द्वारा चौबे के द्वारा बेजुबान की मदद करने पर उनकी सराहना की वहीं जिला स्काउट गाइड कमिश्नर श्याम दत्त चौबे ने लोगों से बेजुबान प्राणियों की मदद करने की अपील की