मंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
बैडमिंटन क्लब लोहाघाट के अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता के नेतृत्व में लोहाघाट के बैडमिंटन हाल में ओपन व अंडर 15 वर्ग की दो दिवसीय मंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन सोमवार को मुख्य अतिथि निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया प्रतियोगिता में नामी गिरामी ग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया बैडमिंटन क्लब के सचिव पंकज वर्मा ने बताया आज हुए फाइनल मुकाबले में अंडर 15 सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में लोहाघाट के प्रांजल मेहरा ने मानिक जुकरिया को हराया डबल्स मुकाबले में प्रांजल मेहरा आदित्य पुनेठा की जोड़ी ने दीपांशु बोहरा और आशुतोष की जोड़ी को हराया ओपन सिंगल के मुकाबले में पिथौरागढ़ के दीपांक बर्मा ने लोहाघाट के अमन विश्वकर्मा को हराया ओपन डबल्स में
पिथौरागढ़ के सचिन रावत और कैलाश की जोड़ी ने पिथौरागढ़ के ही दीपांक वर्मा और भूपेश बिष्ट की जोड़ी को हराकर ट्रॉफी में कब्जा जमाया प्रतियोगिता में कुमाऊं की 30 टीमों ने हिस्सा लिया था वही अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सभी सहयोगियों व टीमों को धन्यवाद दिया कहा अगले वर्ष प्रतियोगिता को और बड़ा रूप दिया जाएगा प्रतियोगिता को अल्पाइन ग्रुप के अध्यक्ष अशोक अधिकारी के द्वारा प्रायोजित किया गया था जिसके लिए बैडमिंटन क्लब ने उन्हें धन्यवाद दिया प्रतियोगिता में गोविंद बोहरा, हेम पुनेठा, रवीश भट्ट, देवेश मेहता ,जीवन गहतोड़ी ,रोहित वर्मा, नरेंद्र मालवाल ,जसवंत खरायत आदि ने सहयोग दिया